- ऊँचाहार (रायबरेली)।शनिवार को क्षेत्र के जमुनापुर में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में गांवों से मरीज पहुंचे । जिसमें सभी का स्वास्थ परीक्षण करके उन्हें निःशुल्क दवा का वितरण किया गया । यह आयोजन शकुंतला हॉस्पिटल द्वारा किया गया था । जमुनापुर चौराहा के पास एक निजी उत्सव लॉन में शिविर आयोजित हुआ। इसमें थायराइड , ब्लडप्रेशन , डायबिटिक, दमा, लिवर , महिलाओं की बीमारियों से संबंधित दक्ष चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया । शिविर में बड़ी संख्या में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के मरीज पहुंचे थे । मरीजों का पहले स्वास्थ परीक्षण किया गया । उसके बाद संबंधित बीमारी के चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज करके मुफ्त दवा दी गई । इस शिविर का उद्देश्य गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का बेहतर इलाज , परामर्श के साथ उन्हें मुफ्त दवा सुलभ कराना था । इसमें असाध्य मरीज के लोगों को बेहतर चिकित्सक से इलाज का परामर्श दिया गया । किशोरियों को आने वाली बीमारी से संबंधित सावधानी बरतने के साथ साथ अपना ख्याल रखने के लिए जागरूक किया गया । इसमें मुख्य रूप से डा आशीष यादव , डा अंकित कुमार , डा पूजा यादव तथा डॉ अर्पण सिन्हा की टीम ने मरीजों का इलाज किया।