मॉस्को, 10 दिसंबर। भारतीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने मॉस्को में अपने रूसी समकक्ष एंड्री बेलौसोव के साथ सैन्य और सैन्य-तकनीकी सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग (आईआरआईजीसी-एमएंडएमटीसी) की सार्थक बैठक की। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के संपूर्ण स्पेक्ट्रम की समीक्षा की और दोनों देशों के बीच सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। मंत्रियों ने भारत और रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
फोटो- भारतीय दूतावास के फेसबुक पेज से