रायबरेली, 6 दिसंबर। रायबरेली के सत्यनगर में मोहल्ले के कई लोगों के प्रयास से काजू श्रीवास्तव के गेट से सामने बने रास्ते में कक्कड़ निवास के बगल में, जीतेन्द्र वर्मा के घर के पास और सी पी सिंह के मकान के पास नए खम्भे करीब तीन महीने पहले लगा दिए गए थे, लेकिन अभी तक पुराने-जर्जर खंभों में ही तार लगे हुए हैं।