जॉर्जिया में चल रहे विरोध-प्रदर्शन पर सरकारी नियंत्रण को गलत बताते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की ने अपनी सरकार को जॉर्जिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए मसौदा तैयार करने को कहा है। इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा कि जॉर्जिया में यूक्रेन जैसी स्थिति नहीं बन सकी जिससे चिढ़कर ज़ेलेन्स्की ऐसा कदम उठाने की बात कर रहे हैं।