सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियो उपलब्ध हैं, जिनमें लोग एक-दूसरे पर निशाना साध कर, पशुओं को निशाना बनाकर या किसी के घर की ओर जानबूझकर राकेट जैसे पटाखे छोड़ते हैं । रायबरेली शहर मे भी ऐसे किस्से सुने गए हैं और आज भी कुछ जगहों जैसे गोरा-बाजार और त्रिपुला चौराहे के पास सुनने के मिले जिसमें इस तरह की उद्दंडता से दुर्घटनाएं होते-होते बचीं हैं।
पटाखे खरीदकर जलाने का क्रम अपने यहाँ खुशी जाहिर करने के तरीके के रूप में देखा जाता हैं । वैसे भी सुरक्षित रहने के लिए जरूरी है कि सावधानी बरती जाए। इस तरह के रवैये से बचें जिससे आप या आपके आसपड़ोस में कोई दुर्घटना का शिकार हो जाए, क्योंकि क्षणिक मज़ाक आपके लिए भी हानिकारक हो सकता है।
दीपावली खुशियां मनाने का पर्व है, राजा राम के वापस आने का पर्व है। इसे अच्छे से मनायें।
पटाखे जलाते समय सावधानी बरतें।
शुभ दीपावली!