ऊंचाहार (रायबरेली)। एनटीपीसी ऊंचाहार ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) कार्यक्रम के तहत जीवन ज्योति अस्पताल के सौजन्य से उमरन गांव में एक विशेष नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय के बीच नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना था। शिविर में उमरन और आसपास के गांवों के लगभग 200 ग्रामीणों ने नेत्र जांच करवाई। शिविर में अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने ग्रामीणों की नेत्र जांच की। जांच के दौरान दृष्टि परीक्षण, मोतियाबिंद की पहचान, ग्लूकोमा की जांच और अन्य सामान्य नेत्र रोगों की जांच की गई। शिविर में आने वाले सभी ग्रामीणों को मुफ्त में नेत्र जांच के साथ-साथ आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। साथ ही चश्में भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।एनटीपीसी ऊंचाहार के परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि हमारे नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे आसपास के समुदायों के जीवन स्तर में सुधार लाना है। नेत्र जांच शिविर इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ग्रामीणों को नेत्र संबंधी समस्याओं का समय पर पता चल सके और उनका उचित इलाज हो सके। एनटीपीसी ऊंचाहार अपने नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, और सामुदायिक विकास के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन उसी प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है। इस अवसर पर मानव संसाधन प्रमुख श्रीमती रूमा दे शर्मा ने कहा कि नेत्र जांच शिविर के माध्यम से हमारा प्रयास है कि हम आसपास के गांवों के लोगों तक अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकें। सभी ग्रामीणों से ये ही अपील है कि इस शिविर का अधिक-से-अधिक लाभ लें और नेत्र रोगों की जांच करवाएं। ग्रामीणों ने एनटीपीसी ऊंचाहार की इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया। मुखरा गांव की निवासी, श्रीमती रामरति ने कहा मेरी आंखों में कई दिनों से समस्या थी, सिलाई-कढ़ाई करने में बहुत समस्या होती थी। जिसका समाधान आज यहां शिविर में आकर मिल गया। डॉक्टर से दवा लेकर अब हमें निश्चित तौर पर राहत मिलेगी।एनटीपीसी ऊंचाहार के इस नेत्र जांच शिविर ने ग्रामीण समुदाय में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कंपनी ने इस प्रकार के और भी स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की योजना बनाई है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। इसी कड़ी में 22 जून को पुरवारा व 24 जून को अरखा पंचायत भवन में भी नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाना है। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (जीवन ज्योति अस्पताल) डॉ. मधु सिंह, अपर महाप्रबंधक मेडिकल डॉ. अनिल सोमकुंवर, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन डॉ. दिशा अवस्थी सहित अस्पताल के कर्मचारी, मुरारमऊ व उमरन के प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह व रंजीत सिंह आदि उपस्थित रहे। नेत्र जांच विशेषज्ञ डॉ वेदप्रकाश सिन्हा ने सभी ग्रामीणों की आंखों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया।