ऊंचाहार (रायबरेली)। भंडारे में प्रसाद खाकर वापस घर लौटते समय सड़क पार कर रही बालिका को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई । लोग उसको लेकर सीएचसी आए , जहां उसकी मौत हो गई है। यह हादसा लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर क्षेत्र के बाबूगंज बाजार में हुआ है । मंगलवार को ज्येष्ठ मास के अंतिम मंगलवार को बाजार में भंडारा था । जिसमें प्रसाद खाने के लिए अपने ननिहाल मिश्रपुर में रह रही बालिका मनीषा ( 12 वर्ष ) गांव के अन्य बच्चो के साथ बाजार आई हुई थी । वह भंडारा से प्रसाद खाकर वापस घर लौट रही थी , तभी सड़क पार करते समय प्रयागराज की ओर से जा रही तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई । आसपास के लोगों ने उसे उठाया और तत्काल उसको सीएचसी पहुंचाया । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है । अस्पताल मेमो द्वारा सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है । मृत बालिका के पिता मदनराज की दो वर्ष पहले मौत हो चुकी है । वह मूल रूप से सलोन कोतवाली क्षेत्र के अस्काबाद का रहने वाला था । पति की मौत के बाद पत्नी कीर्ति अपने दो बच्चों मनीषा और पुत्र कार्तिक के साथ अपने मायके मिश्रपुर में रह रही है । जिसमें मनीषा की भी मंगलवार की सड़क हादसे में मौत हो गई है।