डलमऊ (रायबरेली)। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। समाधान दिवस के दौरान कुल 77 फरियादी पहुंचकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रार्थना पत्र दिए, जिसमें मात्र नौ प्रार्थना पत्रों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका, शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को देते हुए निर्धारित समय सीमा में निष्पक्षता पूर्वक समस्याओं का निस्तारण कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे जमाउत्तरा गौरी निवासी सुखराम ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि डलमऊ तहसील क्षेत्र के लोदीपुर उतरावां गांव की भूमि की वरासत चढ़ाने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा वरासत के नाम पर दो हजार लेने के बावजूद वरासत निरस्त कर दिया गया और 15 हजार की और मांग करने का आरोप लगाया गया। जिस पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने क्षेत्रीय लेखपाल को बुलाकर पूछताछ करते हुए फटकार लगाई गई और जांच कर विरासत दर्ज करने के निर्देश दिए। कस्बे के अंकिल दीक्षित ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि विद्युत मीटर खराब होने की शिकायत के बावजूद भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा मीटर नहीं बदला गया और मीटर बदलने के नाम पर अवैध वसूली की मांग की गई, पूर्व में कई बार तहसील दिवस में शिकायत के बावजूद भी निराकरण नहीं हो सका जिस पर जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाकर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसडीएम आशुतोष राय, क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार, तहसीलदार डलमऊ धु्रव यादव, खंड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव, अधिशाषी अधिकारी आरती श्रीवास्तव के साथ सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।