- एडीओ पंचायत ने प्रधान प्रतिनिधि को दी धमकी, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष से हुई नोंकझोंक
महराजगंज (रायबरेली)। ब्लाक के एक अधिकारी द्वारा मतदान के बाद ग्राम सभा की एक-एक फाइलों की जांच कराने की धमकी देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। धमकी के बाद आहत प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर कार्यालय पहुंचे कांग्रेस नेता सुशील पासी ने सहायक खंड विकास अधिकारी (पंचायत) को बीजेपी एजेंट बन कार्य करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की बात कहीं हैं। एडीओ और कांग्रेस नेता के बीच गहमा गहमी का एक विडियों भी सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है। मामला गुरुवार का हैं। विकास खंड महराजगंज के पखनपुर प्रधान प्रतिनिधि एवं ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष भगवानदीन फौजी ने बताया की ब्लाक पहुंचने पर एडीओ पंचायत सतीश चतुर्वेदी ने बताया की तुम बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ काम कर रहे हो, चुनाव बाद तुम्हारे गांव की एक-एक फाइल की जांच कराई जाएगी। जब प्रधान प्रतिनिधि ने पूछा कि ‘क्या सिर्फ मेरे ही गांव की जांच होगी’ तो एडीओ पंचायत ने बताया की डीपीआरओ ने व्यक्तिगत तुम्हारे गांव की जांच करने को बोला हैं। जिस पर धमकी से परेशान प्रधान प्रतिनिधि द्वारा मामले की जानकारी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील पासी को दी गई। अपने कार्यकर्ता प्रधान का उत्पीडऩ देख एडीओ पंचायत कक्ष में पहुंचे सुशील पासी की तीखी नोकझोंक भी एडीओ से हुई जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है। सुशील पासी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने के बजाए एडीओ (पंचायत) भाजपा प्रत्याशी के विपक्ष में कार्य करने एवं कांग्रेसी विचारधारा रखने वाले जनप्रतिनिधियों को डराने धमकाने का कार्य कर रहे। जिसकी शिकायत चुनाव आयोग सहित डीएम से की जाएगी। इस दौरान कई अन्य प्रधानों ने भी एडीओ (पंचायत) पर पद का दुरुपयोग करने और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
———————————–