रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिह के पक्ष में माहौल बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 12 मई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 को रायबरेली पहुंच रहे हैं। यह जानकारी देते हुए भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिह ने बताया कि आगामी 12 मई को जीआईसी मैदान में सुबह दस बजे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह पहुंचेंगे, जबकि 13 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ ऐहार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। दिनेश प्रताप सिह ने कहा कि इस बार पूरे देश में भाजपा की लहर चल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश उन्नति कर रहा है। सभी से बड़ी तादाद में पहुँच कर उन्हें सुनने का अवाहान किया है।