बछरावां (रायबरेली)। पंडिताइन खेड़ा मजरे मदनटूसी गांव में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष से लाठी-डंडों से लैस लोगों ने दूसरे पक्ष को जमकर पीट दिया। इस घटना की मारपीट का वीडियो भी वॉयरल हुआ है। घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। दोपहर आपस में कहासुनी के बाद एक पक्ष ने डायल-112 पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को सुबह थाने में आने की बात कहकर सुलह कराया और वापस चली गई। विपक्षीगणों द्वारा पीडि़त पक्ष को यह भी धमकी दी गई कि तुम्हारे द्वारा बनाई गई, तुम्हारे पिता की समाधि को उतार कर फेंक दूंगा, पहले तो समाधि को काटकर फेंका गया बाद में विपक्षियों में से धर्मेन्द्र यादव, बबलू यादव, सियाराम, विजय यादव, अंकित, गुरुप्रसाद, राजू, मंसू, शुभम ने लाठी-डडों से लैस होकर दूसरे पर पक्ष पर धावा बोल दिया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना में दूसरे पक्ष से छोटेलाल, अनु, आरती, आकाश, महादेव सहित पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है। तहरीर मिली है। मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।