ऊंचाहार ब्लाक में आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन के पदाधिकारियों का मनोनयन
रायबरेली। ऊंचाहार ब्लाक परियोजना द्वारा ऊंचाहार ब्लाक परिषद सभागार में आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन की एक बैठक आहूत की गई। जिसमें ब्लाक परियोजना का गठन किया गया। सभी बहनों की सहमति से नवनिर्वाचित पदाधिकारी चुने गए। बैठक की अध्यक्षता कर रही जिलाध्यक्ष लीना पांडेय और जिला कमेटी की उपस्थिति में नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। बहनों ने सर्वसम्मति से स्नेहा सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष, हेमलता साहू को ब्लाक कार्यवाहक अध्यक्ष, नंदिनी को ब्लाक संरक्षक, अनीता मौर्य को ब्लाक कोषाध्यक्ष, शांति देवी को ब्लाक संगठन मंत्री, मिथिलेश शुक्ला को ब्लाक महामंत्री, कामिनी को ब्लाक उपाध्यक्ष, निरुपमा को संयुक्त मंत्री, अर्चना रावत को कार्यवाहक संगठन मंत्री, पुष्पा को ब्लाक मीडिया प्रभारी, नीलम को कार्यवाहक महामंत्री, शिल्पी को ब्लाक कार्यवाहक उपाध्यक्ष, पुष्पा को कार्यवाहक मीडिया प्रभारी, सीमा को ब्लाक मीडिया प्रभारी, सुनीता एवं वसीम बानो को ब्लाक सचिव के रूप में मनोनित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लीना पांडेय, जिला महामंत्री बीना सिंह, जिला उपाध्यक्ष बीना श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष, प्रियंका सिंह और जिला संरक्षक विक्रम सिंह को ऊंचाहार ब्लाक अध्यक्ष, स्नेहा सिंह के द्वारा विशिष्ट सेवा पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर ऊंचाहार ब्लाक से सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व सहायिकाएं उपस्थित रहीं।