सलोन (रायबरेली)। विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरई में सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद जुबेर को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता ने कहा कि 327 छात्र संख्या वाले इस विद्यालय में तीन कक्षाएं कक्षा छह, सात, आठ संचालित है। एक ही समय में सभी कक्षा कक्ष में कक्षा शिक्षण करना दुर्लभ है लेकिन शिक्षक कासिम हुनर ने सुव्यवस्थित ढंग से कक्षाओं का संचालन कर सभी विषयों में बच्चों को दक्ष करने का जो लक्ष्य निर्धारित किया है वह सराहनीय है। डायट प्रवक्ता ने कहा कि सेवानिवृत्त के बाद भी मोहम्मद इस्माइल खान का शिक्षा के प्रति जो लगाव और सहयोग की भावना है उसे भुलाया नहीं जा सकता। आप जैसे शिक्षको से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। मोहम्मद कासिम प्रभारी प्रधानाध्यापक ने डायट प्रवक्ता एवं सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।