शादीशुदा बड़ी बहन से अवैध संबंध होने के बाद भी छोटी बहन से रचाई शादी
मासूम बच्चों को छोडक़र सिपाही के साथ आई पत्नी, पति ने लगाए आरोपरायबरेली। कथित इश्कबाजी के इंद्रजाल में उलझ कर रंगीन मिजाज सिपाही के चंगुल में फंसी पत्नी और साली को बचाने के लिए दो मासूम बच्चों के साथ पति दर-दर की ठोकरें खा रहा है। वासना से सराबोर इस प्रेम की कहानी बड़ी दिलचस्प है। सिपाही ने पहले पीडि़त की पत्नी से नजदीकियां बढ़ाई, अवैध संबंध बनाए फिर उसके सहारे उसकी छोटी बहन तक पहुंचा और एक मंदिर में शादी रचा कर उसे भी शिकार बना डाला। पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी की चौखट पर अपने मासूम बच्चों के भविष्य का हवाला देकर न्याय की गुहार लगाने पहुंचे पीडि़त पति का दावा है कि उसके पास सिपाही और पत्नी की कई ऐसी तस्वीरें हैं जो दोनों की रंगरेलियों का राज खोल रही हैं। सच्चाई तो जांच के बाद ही सामने आएगी किंतु मौजूदा साक्ष्य सिपाही की आशिक मिजाजी की गवाही दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी के यहां सलोन कोतवाली क्षेत्र के माधवपुर निनैया मजरे बहेलियापुर निवासी बबलू सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह ने शिकयती पत्र देकर बताया कि वह हरियाणा में नौकरी करता है। उसकी पत्नी रायबरेली शहर के एक शोरूम में काम कर रही थी, वहीं रायबरेली में तैनात सिपाही पुष्पेंद्र चौधरी का आना-जाना था, पीडि़त ने बताया कि सिपाही ने उनकी पत्नी को इश्कजाल में फंसा लिया। उसका घर आना-जाना हो गया। पत्नी के सहारे ही वो साली तक पहुंचा, उसने फिर साली से शादी कर ली। इसके बाद सिपाही ने दोनों बहनों को अलग-अलग कमरे में कैद कर लिया। पत्नी का एक 12 साल का बेटा और पांच साल की बेटी है। सिपाही उसे अपनी पत्नी से भी नहीं मिलने दे रहा है। पीडि़त ने अपनी पत्नी को सिपाही के चंगुल से छुड़ाए जाने की गुहार लगाई है। पीडि़त के ससुरालवालों का कहना है कि सिपाही ने छोटी बहन से शादी रचा ली जबकि उसके अवैध संबंध बड़ी बहन से थे। अब बड़ी बहन सिपाही के साथ रहने के लिए छोटी बहन को मारती है। एक दिन गला भी दबा दिया था। बड़ी बहन के दो बच्चे भी हैं। इस संबंध में आरोपी सिपाही का कहना है कि उस पर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं। सिपाही ने बताया कि बबलू की पत्नी ने ही अपनी बहन से मेरी शादी करवाई है। बबलू को छोडक़र उसकी पत्नी कहीं और रहती हैं मेरे पास नहीं।