डलमऊ (रायबरेली)। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। समाधान दिवस में फरियादियों की फरियाद सुनी गई। शनिवार को तहसील सभागार में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। समाधान दिवस के दौरान कुल 85 प्रार्थना पत्र आए, जिनमें से नौ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, बाकी शेष बची हुई शिकायतों को अफसरों ने अपने मातहतों को टीम बनाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ, सीएमओ, सीओ अशोक कुमार सिंह, एसडीएम आशाराम वर्मा, कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी, अधिशाषी अधिकारी आरती श्रीवास्तव, सीएचसी प्रभारी डॉ. नवीन कुमार, बीडीओ के साथ-साथ समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारी भी मौजूद रहे। पूरे नजरी मजरे कूड़ाचक शगुनपुर निवासी अयोध्या प्रसाद ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि प्राथमिक विद्यालय कूड़ाचक सगुनपुर डलमऊ के परिसर में एक आम का पेड़ हरा भरा खड़ा हुआ था। जिसे वर्तमान प्रधान पति ने बिना किसी विधिक कार्रवाई के कटवा लिया है। पूरे आम्बा गांव के रामपाल ने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के लोगों ने मेरे बबूल के पेड़ जबरदस्ती काट दिए हैं। जिसकी शिकायत मैंने कोतवाली में की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।