महराजगंज (रायबरेली)। शासन से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतया प्रतिबंध के बावजूद कस्बे में व्यापारी व रेहड़ी तथा ठेला की दुकानों में दुकानदार सिंगल यूज प्लास्टिक में ही सामान देते नजर आए। इससे साफ जाहिर है कि यहां के दुकानदारों पर शासन के निर्देश व नगर पंचायत की मुनादी का कोई असर नहीं है। दुकानदार पूरी तरीके से मनमानी पर उतारू हैं। कस्बे में रविवार को तमाम व्यापारी अपने काउंटर पर प्लास्टिक की थैली रखकर सामान बेचते दिखाई दिए। जबकि तहसील मुख्यालय पर नगर पंचायत से पॉलिथीन हटाए जाने की जिम्मेदारी ईओ नगर पंचायत एवं तहसील प्रशासन की है। व्यापारी पूरे दिन अधिकारियों के नाक के नीचे प्रतिबंधित पॉलिथीन में ही फल व सामान बेचने में मशगूल रहे। गौरतलब है कि शासन के निर्देश पर नगर पंचायत द्वारा बुधवार को सिंगल यूज प्लास्टिक कस्बे से समाप्त करने के लिए लाउडस्पीकर से मुनादी भी कराई गई। फिर भी कस्बे में दुकानदार धड़ल्ले से सिंगल यूज प्लास्टिक का ही उपयोग कर रहे हैं। गत शुक्रवार से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतया प्रतिबंध लागू होने के बाद कस्बे से सिंगल यूज प्लास्टिक खत्म करने का अधिकारियों का बीड़ा कितना सफल होगा यह तो वक्त के गर्भ में है लेकिन कस्बे में फिलहाल अभी तो सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग धड़ल्ले से जारी है। मामले में अधिक जानकारी के लिए नगर पंचायत के ईओ अनुराग शुक्ला से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।