- एनएसपीएस में दस दिवसीय शिक्षक कार्यशाला का हुआ समापन, नवीन शिक्षण तकनीक की दी गई जानकारी
रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल त्रिपुला में आयोजित दस दिवसीय शिक्षक कार्यशाला का समापन हो गया। इस कार्यशाला में शिक्षकों को शिक्षण कौशल एवं नवीन शिक्षण तकनीक की जानकारी दी गई, जिससे उनकी शिक्षण क्षमता और भी बेहतर हो सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव लखन प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएसपीएस त्रिपुला अपने विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिवर्ष शिक्षक कार्यशाला का आयोजन करता है जिसमें शिक्षकों के शिक्षण कौशल को निखारने की कोशिश की जाती है और उन्हें नवीन शिक्षण तकनीक एवं नवीन पाठ्यक्रम की जानकारी दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य है कि शिक्षक अपने विद्यार्थियों को रुचिपूर्ण तरीके से कैसे पढ़ाए और साथ ही उसका व्यवहार विद्यार्थियों के प्रति कैसा हो तथा शिक्षण के क्षेत्र में हो रहे नित नए बदलावों से वह अवगत हो सकें। उन्होंने बताया कि ऐसी कार्यशालाओं से विद्यालय के शिक्षकों के हुनर में निखार आएगा और वह बेहतर शिक्षण कर पाएंगे जिससे शिक्षकों की अध्यापन क्षमता व गुणवत्ता में उत्तरोत्तर सुधार होगा। दस दिवसीय शिक्षक कार्यशाला में शिक्षकों को ‘कैपिसिटी एंड स्किल बिल्ंिडग्स फॉर क्रिएटिंग अ होलिस्टिक लर्निंग इम्प्रूवमेंट’, ‘5सीज फॉर टीचिंग इंग्लिश एचिंग ग्रामर द इजी व’, ‘साइंस-ऐज अ लाइफ स्किल एंड सोसल साइंस’, ‘टीचिंग स्ट्रेटेजीज’, ‘हैंडलिंग किड्स एंड पेरेंट्स एफ्फेक्टिवली’, ‘ट्वेंटी फस्र्ट सेंचुरी पेडागोगी’, ‘एआई,पाइथन, चैट,जीपीटी’, ‘कम्युनिकेशन स्किल्स’, ‘क्रिटिकल थिंकिंग इन क्लासरूम टीचिंग’, ‘मेन्टल हेल्थ एंड वेल-बींग एंड व्हाई इट इस इम्पोर्टेन्ट इन स्कूल एजुकेशन’ जैसे विषयों पर क्रमश: प्रशिक्षक सोनिया रेलिया, सलोनी महाजन, कंवलजीत सिंह रंधावा, उषा राजगोपालन, दिव्य दर्शन जोशी, राणा सिमरन सिंह, पारितोष श्रीवास्तव, भावना वीरेंद्र, अनुरिता बक्शी और गगनदीप कौर ने प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर एनएसजीआई की समस्त शाखाओं के प्रधानाचार्य राजीव सिंह, इंद्र विक्रम सिंह, तारकेश्वर सिंह, कामाक्षा सिंह, शिवांग अवस्थी, उप-प्रधानाचार्य मो. फैजान खान, रजनी श्रीवास्तव, संध्या अग्रवाल, संचिता त्रिवेदी, कफील अहमद, शिव करन पाल, आरजू, रामदेव शर्मा, पिंकी जायसवाल, शिल्पी श्रीवास्तव, रवींद्र कौर, प्रिया शुक्ला, अभिषेक, निधी, सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।