सरेनी (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सडक़ हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। क्षेत्र में आय दिन सडक़ हादसों में इजाफा होता दिख रहा है। धीरे-धीरे सरेनी एक्सीडेंटल जोन बनता दिखाई दे रहा है। एक ऐसा ही मामला बुधवार की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे प्रकाश में आया है, जहां सडक़ हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक दीपू शर्मा पुत्र राजकिशोर शर्मा निवासी ढकवा का पुरवा अंबारा पश्चिम बाइक से रालपुर की तरफ जा रहा था और रालपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार लोडर लालगंज की ओर जा रहा था। इसी बीच बेनी माधवगंज चौराहे के पास दोनों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सडक़ हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं मामले की सूचना मिलते ही डायल ११२ (पीआरवी १७३९) पुलिस तत्परता से मौके पर पहुंची और खून से लथपथ घायल बाइक सवार को आनन-फानन सीएचसी सरेनी पहुंचाया। बताया जाता है कि सीएचसी सरेनी में प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। वहीं इस बीच लोडर चालक लोडर को मौके पर छोडक़र भागने में सफल रहा।
तमाशबीन की भूमिका में नजर आए स्थानीय
कहते हैं जिस मनुष्य में मानवता नहीं होती वह मनुष्य की श्रेणी में नहीं आता है और न ही वह मनुष्य कहलाने के योग्य है। मौजूदा समय में लोगों में मानवता का हनन होता दिख रहा है, जिसका जीता जागता उदाहरण सरेनी थाना क्षेत्र के बेनीमाधवगंज चौराहे में देखने को मिला, जहां सडक़ हादसे में घायल बाइक सवार सडक़ पर गिरकर घायल अवस्था में काफी देर तक तड़पता रहा। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय तमाशाई की भूमिका में नजर आए। घायल के प्रति स्थानीयों की संवेदना शून्य दिखी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीआरवी 1739 में तैनात सिपाही अमित व भरत ने मानवता का परिचय देते हुए आनन-फानन घायल को एंबुलेंस का इंतजार किए बिना इलाज के लिए सीएचसी सरेनी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।