- जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते बदहाल पड़े हैण्डपम्प, ग्रामीणों को बूंद-बूंद पानी की दरकार
- ग्राम पंचायत महमदपुर नमकसार में अव्यवस्थाओंं का बोलबाला
नसीराबाद (रायबरेली)। भीषण गर्मी में ग्रामीणों के सूख रहे हलक के चलते बूंद-बूंद शुद्ध पानी की दरकार है, इसके बावजूद भी जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान नहीं है। आराम तलब कर्मचारियों की लचर कार्यशैली के चलते जिला प्रशासन समेत सरकार की किरकिरी कराने के साथ ही शासन की मंशा को छतोह ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी पलीता लगाने से बाज नही आ रहें है। प्रदेश सरकार जहां एक तरफ लाखों करोड़ो रूपए खर्च कर शुद्ध पानी के लिए हैण्डपम्प की व्यवस्था करा रही है। साथ ही इनके रखरखाव आदि के लिए लाखों रूयए पानी की तरह बहा रही है। वहीं छतोह ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत महमदपुर नमकसार में खराब पड़े दर्जनों हैण्डपम्प विभागीय जिम्मेदारों के कार्यशैली और नौकरशाही पर प्रश्नचिंह लगा रहें है। जिसके चलते बूंद-बूंद पानी को लेकर ग्रामीणों को समस्याओ से गुजरना पड़ रहा है। जबकि इन खराब पड़े हैण्डपम्पों के रखरखाव को लेकर लाखों रूपए सरकार पानी की तरह बहा रही है, जिससे कि ग्रामीणों को शुद्ध पानी की किल्लत ना हो, लेकिन ग्राम पंचायत व ब्लाक के जिम्मेदार हैण्डपम्प की मरम्मत व रिबोर के नाम पर लाखों रूपए डकारने के बाद भी इन बदहाल हैण्डपम्पों की सुधि लेना मुनासिब नही समझ रहे।
केस एक
केस दो
महमदपुर नमकसार गांव के किनारे स्थित बब्लू मौर्य के दरवाजे पास लगा हैंडपंप बीते कई वर्षों से खराब पड़ा है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान देना मुनासिब नही समझ रहे।केस तीन
महमदपुर नमकसार गांव में ही रामदेव कोटेदार के दरवाजे के सामने मंदिर के पास लगा हैंडपंप कूड़े के ढेर में तब्दील होता जा रहा है। बावजूद इसके लगातार शिकायत के बावजूद भी वर्षों से बदहाल इस हैंडपंप पर ग्राम पंचायत के जिम्मेदार पूरी तरह से मौन है।केस चार
राम सजीवन के दरवाजे पर लगा हैंडपंप अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इसके बावजूद इसके जिम्मेदार इस अव्यवस्था पर मौन है।केस पांच
क्या कहते है जिम्मेदार
खंड विकास अधिकारी छतोह वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि महमदपुर नमकसार में खराब पड़े हैण्डपंपो की जानकारी मिली है। ग्राम प्रधान को तत्काल खराब पड़े हैण्डपंपों को दुरुस्तीकरण कराए जाने को कहा गया है। प्रधान ने बताया कि मिस्त्री से बात हो गई है। कल से ही खराब पड़े हैण्डपंपो को दुरुस्त कराने का कार्य शुरू करवाया जाएगा।