लालगंज (रायबरेली)। अवैध लकड़ी लादकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर दी, जिससे एक युवक की मौके पर जबकि दूसरे युवक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह सड़क हादसा लालगंज-रालपुर मार्ग पर मंगलवार की रात में हुआ है। रालपुर गांव निवासी अजय कुमार सोनकर (18 ) अपने साथी सचिन यादव (17) के साथ बाइक से क्षेत्र के बेनी माधवगंज बाजार जा रहे थे। रास्ते में मंशा देवी मंदिर के पास सामने से अवैध कटान की लकड़ी लादकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दिया। जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें उठाया और एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल सचिन को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में बुधवार की प्रातः इलाज के दौरान सचिन की भी मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को चालक सहित पकड़ लिया गया है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है। हादसे की जानकारी होते ही मृतक युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया।