- शिक्षकों ने सीखे गणित जैसे जटिल विषय को रुचिकर बनाने के गुण
रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंड्री स्कूल त्रिपुला में गणित विषय के शिक्षकों के लिए रुचिपूर्ण शिक्षण के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया। गणित जैसे जटिल विषय को रुचिकर बनाते हुए कैसे पढ़ाये, साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गणित की तैयारी को लेकर प्रशिक्षिका इशिता मुखर्जी ने कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने अपने प्रशिक्षण में बताया कि गणित विषय को हंसते-हंसते भी सरलता से पढ़ाया जा सकता है, इससे विद्यार्थी ऊबेंगे नहीं और विषय को सरलता से आत्मसात् कर सकेंगे। विद्यालय के प्रधानचार्य शिवलखन प्रजापति ने बताया कि विद्यार्थियों की उन्नति के लिए समय-समय पर विषयवार कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। ऐसी कार्यशालाओं से शिक्षकों में आत्मविश्वास की बृद्धि होती है और वह शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले नित नए बदलावों से रूबरू भी होते हैं। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य फैजान खान, संयोजिका संचिता त्रिवेदी, शिवकरन पाल, अनूप सिंह, अमित मौर्या, शरद अवस्थी, अपर्णा मिश्रा, कायनात जैदी, मनीसा मौर्या, मंजू शर्मा, आशीष कुमार, दीपिका, श्रद्धा अवस्थी, अंशिका शुक्ला, निशी सिंह, माया देवी, शिवम सिंह, रामदेव, मो. कामरान सिद्दीकी सहित विषय शिक्षक मौजूद रहे।