डलमऊ (रायबरेली)। मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई, जिससे गांव क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है। जानकारी के अनुसार डलमऊ कोतवाली क्षेत्र रसूलपुर गहरवारी गांव के एक खेत में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत होने के बाद गांव में हडक़ंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना डलमऊ पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वनरक्षक राम मंगल चतुर्वेदी ने पक्षी के शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मोर के शरीर पर एवं गले के पास चोट के निशान देखे गए हंै। इस संबंध में जब वनरक्षक राममंगल चतुर्वेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।