रायबरेली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व बडौदा यूपी बैंक क्षेत्रीय कार्यालय रायबरेली के संयुक्त तत्वाधान में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने दीप प्रज्वलन व फीता काटकर किया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा इस अवसर पर रक्तदान से होने वाले फायदों के बारे में बताकर बैंक की इस पहल की सराहना की। जिला जज बताया गया कि रक्तदान करने से न सिर्फ दूसरों की जान बचायी जा सकती है बल्कि यह हमारी खुद की सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। रक्तदान, रक्तदाता के शरीर और मन दोनों पर बहुत अच्छा प्रभाव डालता है। रक्तदान सच्चे अर्थों में मानवता की सेवा है। रक्तदान शिविर में कुल 87 बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में विमल त्रिपाठी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुमित कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अभिनव जैन, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अशोक कुमार क्षेत्रीय प्रबन्धक, डॉ. एमपी सिंह व अन्य बैंक के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।