महराजगंज (रायबरेली)। खेत की रखवाली करके वापस आ रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र की दौतरा निवासी जयकला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरे पुत्र अर्जुन पासी, राजेश पासी खेत की रखवाली कर के घर आ रहे थे, तभी गांव के ही विक्रांत सिंह, विक्रम सिंह, धीरेंद्र सिंह ने जाति सूचक गाली देते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे मेरे दोनों पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि वादिनी की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।