ऊंचाहार (रायबरेली)। क्षेत्र के कजराबाद गांव निवासी युवक को पड़ोसी गांव के एक दबंग व्यक्ति ने अनायास ही उसकी पिटाई कर दी। पीडि़त ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है। गांव निवासी राकेश कुमार का कहना है कि सोमवार की शाम वो जमुनियाहार गांव के पास एक व्यक्ति के साथ खड़े होकर बातचीत कर रहा था, उसी दौरान जमुनियाहार गांव निवासी एक युवक वहां आया और गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी। पीडि़त ने मंगलवार को मामले की तहरीर दी है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।