Tuesday, December 24, 2024
Homeधर्म-कर्म और संस्कृतिमहिला को ये काम करते हुए कभी न देखें पुरुष, वरना लगता...

महिला को ये काम करते हुए कभी न देखें पुरुष, वरना लगता है घोर पाप

संसार में स्त्री और पुरुष सभी के लिए कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं, जिसके अनुरूप यदि आप काम करेंगे तो कभी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. लेकिन नियमों के विरुद्ध जाने वालों को बुरा फल झेलना पड़ सकता है.गरुड़ पुराण में निहित बातों को प्रत्येक व्यक्ति को जानना चाहिए और इसका पालन करना चाहिए. इससे व्यक्ति बेहतर जीवन को जीता है और समाज में ऐसे व्यक्ति का मान-सम्मान भी बढ़ता है. गरुड़ पुराण में व्यक्ति के व्यवहार से लेकर गुण-अवगुणों के बारे में भी बताया गया है. 18 महापुराणों में एक गरुड़ पुराण में मृत्यु, स्वर्ग, नरक और नीति-नियम की बातें बताई गई है. साथ ही इसमें यह भी बताया गया है कि महिलाओं को पुरुषों और पुरुषों को महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए.गरुड़ पुराण के अनुसार, महिलाओं को कुछ खास काम करते हुए पुरुषों को कभी नहीं देखना चाहिए.यदि आप इन कामों को करते हुए किसी महिला को देखते हैं तो इसका बुरा परिणाम आपको झेलना पड़ सकता है. वहीं शास्त्रों में इस घोर पाप माना गया है. जानते हैं क्या है वो काम..

महिलाओं को ये काम करते हुए भूलकर भी न देखें पुरुष

  • स्नान करते हुए: किसी महिला को ऐसे समय कभी न देखें, जब वह स्नान कर रही हो. यदि कोई पुरुष किसी महिला को स्नान करते हुए देखने की कोशिश करते हैं तो इससे वह पाप के भोगी बनते हैं. शास्त्रों में भी पुरुष द्वारा स्नान करती स्त्री को देखना घोर पाप माना गया है. साथ ही महिला भी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, यदि वह किसी खुले स्थान, नदी, पोखर या तालाब आदि में स्नान करे तो वस्त्र पहनकर ही स्नान करे.
  • कपड़े बदलते हुए: किसी भी महिला को ऐसे समय कभी न देखे जब वह कपड़े बदल रही हो. पुरुष को कपड़े बदलती महिला को न ही देखना चाहिए और ना ही देखने की कोशिश करनी चाहिए. ऐसा करने से भी आप पाप के भागीदार बनते हैं.
  • दूध पिलाते हुए: पुरुष द्वारा किसी महिला को उस समय कभी नहीं देखना चाहिए, जब वह अपने  शिशु को दूध पिला रही हो. क्योंकि मां का दूध ही शिशु के लिए आहार होता है और इस कारण महिला को कभी भी और कहीं भी दूध पिलाना पड़ सकता है. लेकिन बच्चे को दूध पिलाती हुई महिला को पुरुष को नहीं देखना चाहिए.
  • पुरुषों को ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए जोकि किसी महिला के शील यानी चरित्र से जुड़ा हो. क्योंकि जो पुरुष महिला के चरित्र का मान-सम्मान नहीं करते, वह मृत्यु पश्चात नरक में जाते हैं.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!