शिवगढ़ (रायबरेली)। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री शरद सिंह के आवास पर बने उनके कार्यालय पर हुई फायरिंग के मामले को थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने गंभीरता से लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही उनके आवास पर दो पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है। भाजपा के जिला महामंत्री शरद सिंह के मुताबिक रविवार को सात बजकर 50 मिनट पर उनके आवास पर स्थित कार्यालय में फायरिंग की गई। जिससे कार्यालय में लगे शीशे में छेद हो गया। जिसकी शिकायत भाजपा के जिला महामंत्री शरद सिंह ने थाने में की थी। जिनकी तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही उनके आवास पर दो पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। थाना प्रभारी राकेश चन्द्र आनंद ने बताया कि जिला महामंत्री शरद सिंह की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले जांच कर रही है। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल के नमूने लिए हैं। सोमवार को सर्विलांस की भी आई थी, उसने भी ओसाह में कई लोगों से पूछतांछ की है।