लालगंज (रायबरेली)। भारतीय जनता पार्टी मण्डल लालगंज के मण्डल अध्यक्ष मनोज अवस्थी की अगुवाई में लगाए गए आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने आपातकाल में जेल में रहे पूर्वमंत्री गिरीश नारायण पांडेय के आवास जाकर मनाया। कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री श्री पांडेय का पगड़ी और माला पहना कर सम्मानित किया। बताते चले कि २५ जून १९७५ को कांग्रेस शासन द्वारा अनावश्यक दमनकारी आपातकाल लगाया गया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल घोषित करवाया था। आपातकाल के समय ११ माह तक जेल में रहे पूर्व विधि एवं न्याय मंत्री गिरीश नारायण पांडेय ने उस दारैर के उत्पीडऩ को याद करते हुए कहा कि उस समय कांग्रेस सरकार द्वारा पूरे देश के विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल दिया गया था, जिससे उनको एवं देश वासियों को कष्ट सहने पड़े। इस मौके पर कैलाश वाजपेई, मंडल उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, कौशलेंद्र कंचन, शक्ति केंद्र प्रभारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप पांडेय, पूर्व सभासद ब्रह्ममेंद्र विक्रम सिंह, पूर्व प्रांतीय सदस्य रविनंदन सिंह, सतीश त्रिवेदी, रवि शंकर वाजपेई, मंटू वाजपेई समेत तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।