लालगंज (रायबरेली)। कस्बे के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के शिक्षाप्रद व जीवनोपयोगी कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों ने फस्र्ट एड बॉक्स बनाकर उससे संबंधित लाभ और उपयोग को बताया। प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ भसह ने बताया कि विश्व रेड क्रॉस दिवस प्रतिवर्ष 8 मई को मनाया जाता है, यह दिवस रेड क्रॉस के संस्थापक और शांति के लिए पहले नोबेल पुरस्कार विजेता जीन हेनरी ड्यूनेंट के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, हम सभी का यह दायित्व बनता है कि इस दिन विश्व शांति बनाए रखने के लिए उनके द्वारा बताए गए आदर्शों और मूल्यों को अमल में लाने का संकल्प लें। इस मौके पर प्रबंधक शांतनु भसह, सह प्रशासनिक सचिव शालिनी भसह, प्रधानाचार्य अभिषेक रंजन, बुधराज, निधि भसह, रोहित त्रिवेदी, प्रियम मिश्रा, अविनाश साहू, प्रशांत दुबे आदि मौजूद रहे।