लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के सरेनी रोड स्थ्ति बेहटा कला गांव के पास सोमवार की रात बेखौफ बाइक सवार लुटेरों ने थाने के चैकीदार और बियर दुकान के सेल्समैन को सरे राह लूट लिया और फरार हो गए। लूट की खबर मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और मौका-ए-वारदात का मुआयना किया और पीडि़तों से पूछतांछ की और कोतवाली ले आए। पीडि़त चौकीदार ने पहले दी गयी तहरीर में लूट का जिक्र किया, लेकिन पुलिस के दबाव में दूसरी दी गयी तहरीर में मारपीट के दौरान रूपये गिर जाने की बात कही। पुलिस ने दूसरी तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने और जबरन रास्ता रोकने की धारा के तहत मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। आरोपियों के पकड़ में आने पर ही सही बात सामने आयेगी। फिर उसके हिसाब से कार्यवाही की जायेगी। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के चंपतपुर निवासी थाने का चौकीदार मातादीन सोमवार की रात करीब दस बजे लालगंज आ रहा था, तभी बेहटा कला गांव के पास सिद्धिविनायक स्कूल के पास बाइक सवार तीन लुटेरों ने रोक लिया और मारपीट कर लूटपाट करने लगे। इसी बीच आवाज सुनकर बियर की दुकान का सेल्समैन रवीशंकर चौरसिया बचाने के लिए आ गए। लुटेरों ने सेल्समैन के साथ भी मारपीट कर लूटपाट की। चौकीदार ने स्वयं के चार हजार और सेल्समैन के १४ हजार रूपये लूटने की बात बतायी। लूट की खबर मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और मौका-ए-वारदात का मुआयना किया और पीडि़तों से पूछताछ की और कोतवाली ले आए। पीडि़त चौकीदार मातादीन ने पहले दी गयी तहरीर में स्वयं के चार हजार और सेल्समैन के १४ हजार रुपए लूटने की बात कही, लेकिन पुलिस के दबाव में दूसरी दी गयी तहरीर में मारपीट के दौरान रुपए गिर जाने की बात कही। पुलिस ने दूसरी तहरीर पर एक नामजद व दो अन्य आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने और जबरन रास्ता रोकने के लिए ३२३, ५०४, ५०६ व ३४१ आईपीसी के तहत मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। आरोपियों के पकड़ में आने पर ही सही बात सामने आयेगी। फिर उसके हिसाब से कार्यवाही की जायेगी।