सलोन (रायबरेली)। प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में पढऩे वाले बच्चों को रुचि पूर्ण एवं टिकाऊ ज्ञान तथा अधिगम स्तर तक ले जाने के लिए निपुण भारत और निपुण विद्यालय बनाने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के दिशा निर्देश एवं खंड शिक्षा अधिकारी सुधा कुमारी के मार्गदर्शन में सलोन विकास खंड को निपुण विकास खंड बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सलोन क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीदगढ़ में बीआरसी टीम एआरपी संदीप सिंह एवं डॉ. अतुल कुमार पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों के शैक्षिक स्तर का आंकलन किया गया और बच्चों से ग्रीन बोर्ड पर अभ्यास कराया गया जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले। विद्यालय के प्रधान शिक्षक एसएस पांडेय ने बताया कि ‘मेरी पहचान मेरा विद्यालय, मेरी शान मेरे बच्चे’ के तहत बच्चों को टीएलएम के माध्यम से निपुण बनाने का प्रयास लगातार जारी है। एआरपी टीम द्वारा पढऩे वाले बच्चों स्वाति, प्रिंस, नैंसी, अंशिका, नितिन, स्वास्तिक, अंश, आस्था, अनुष्का से अनुच्छेद पढऩे सवाल लगाने की जानकारी ली गई। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षा मित्र सुमन उपस्थित रहीं।