सलोन (रायबरेली)। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बगहा में आज सत्र 2022-23 का वार्षिकोत्सव समारोह अनेक सांस्कृतिक आयोजनों के साथ संपन्न हुआ। प्री-प्राइमरी के नन्हें मुन्हों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान किए गए। बच्चों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि एवं ‘न्यू स्टैंडर्ड ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट’ के प्रबंध निदेशक डॉ. शशिकांत शर्मा ने विद्यालय को बच्चों के चहुंमुखी विकास का केंद्र बताते हुए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बालकों में शुरू से ही रचनात्मक बोध उनके जीवन में सफलता के अनेक आयाम खोलता है इसलिए विद्यालय का विशेष दायित्व बनता है, कि वे बच्चों की प्रतिभा को निखारने वाले ऐसे आयोजनों को प्रमुखता दें। विशेष अतिथि के रूप में पधारे हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर आजाद सिंह को विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ शशिकांत शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्वेता मिश्रा और सौम्या गुप्ता ने पूरे कार्यक्रम को अपने संचालन से ऊंचाई प्रदान की।