पहले दिन यूपी बोर्ड की परीक्षा सकुशल संपंन
रायबरेली। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उप्र प्रयागराज द्वारा संचालित परीक्षाएं गुरुवार की प्रथम पाली संकेतांक 801 प्रारम्भिक हिन्दी 802 की परीक्षा सकुशल संपंन हुई। परीक्षा में प्रमुख सचिव (बेसिक/माध्यमिक शिक्षा) दीपक कुमार द्वारा परीक्षा केन्द्र एसएम शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बाबूगंज एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर इंटर कालेज सवैयाधनी ऊंचाहार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएन शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बाबूगंज में पंजीकृत 401 बालक व बालिकाओं में से 184 बालक व 208 बालिका उपस्थित रहे और 14 बालक व दो बालिका अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार डॉ. भीमराव अम्बेडकर इंटर कालेज सवैयाधनी ऊंचाहार में पंजीकृत 470 में से 312 बालक व 136 बालिका उपस्थित पाए गए और 15 बालक व सात बालिका अनुपस्थित पाए गए। दोनों केंद्रों में समस्त व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त पाई गई। इस दौरान प्रमुख सचिव दीपक कुमार, जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार एवं राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक द्वारा राजकीय बालिका इंटर कालेज रायबरेली में स्थापित जनपदीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जनपदीय कंट्रोल रूम समस्त परीक्षा केन्द्र व संकलन केन्द्र तथा राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की कनेक्टिविटी की गहन जांच की गई, जिसमें सभी परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम देखे गए। प्रमुख सचिव द्वारा बोर्ड परीक्षा की समस्त व्यवस्थाओं की सराहना की एवं यथा आवश्यक सजगता के साथ परीक्षाएं कराए जाने हेतु निर्देशित किया।
अपर निदेशक ने लिया जायजा
शिवगढ़ (रायबरेली)। जनता इंटर कॉलेज गूढ़ा व श्री बरखण्डी विद्यापीठ इंटर कॉलेज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड में पहले दिन की परीक्षा संपंन हुई। जिसमें जनता इंटर कॉलेज गूढ़ा के हाईस्कूल में 268 छात्रों में से 262 छात्रों ने परीक्षा दी। छह छात्र अनुपस्थित रहे। इण्टरमीडिएट में 226 छात्रों में से 220 छात्रों ने परीक्षा दी। श्री बरखण्डी विद्यापीठ इंटर कॉलेज में हाईस्कूल में कुल 567 छात्रों में से 553 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी। जिसमें 14 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट में 559 में से 551 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। जिसमें आठ अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में बरखण्डी विद्यापीठ इंटर कॉलेज में उप शिक्षा निदेशक भगवान पटेल ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया।
जोनल मजिस्ट्रेट ने जांचे परीक्षा केंद्र
डलमऊ (रायबरेली)। कस्बे में शांति मनोहर इंटर कॉलेज, न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, घुरुवारा स्थित गांधी इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज गंज बड़ेरवा, गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज तथा कई अन्य स्कूलों में बने परीक्षा केंद्रों का जायजा लेने जोनल मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा की गाड़ी दिनभर दौड़ती रही। अफसरों को हिदायत देते हुए मजिस्ट्रेट ने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की शिथिलता या गड़बड़ी पाई गई तो जिम्मेदारों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाएगी। परीक्षा को नकल विहीन और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए प्रशासन अलर्ट दिखाई दिया। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपंन कराई गई। इसके साथ ही केंद्रों में जाकर मजिस्ट्रेट ने सीसीटीवी के माध्यम से स्क्रीन पर हर क्लास का नजारा देखा बारीकी के साथ निरीक्षण करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लापरवाही सामने आने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी। शांति मनोहर इंटर कॉलेज में सुबह परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों को सख्त चेकिंग से गुजरना पड़ा और तलाशी देने के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में जाने दिया गया। पेपर छूटने के बाद जाम की समस्या न उत्पन्न हो इसके लिए कोतवाल पंकज तिवारी, चौकी इंचार्ज मान सिंह पुलिस टीम के साथ चप्पे-चप्पे मुस्तैद रहे।