लालगंज (रायबरेली)। लालगंज अल्लानगर के कुछ दबंगों की दबंगई कैमरे में कैद हुई है, लालगंज में लगी प्रदर्शनी में कुछ युवकों के द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वॉयरल हुआ है। प्रदर्शनी कोतवाली लालगंज परिसर से महज 100 मीटर की दूरी पर बीएमपीएस ग्राउंड में लगी हुई है। जानकारी करने पर पता चला कि लालगंज अल्लानगर के कुछ युवक कोरिहरा निवासी शंभू उर्फ शुभम सिंह को पीट रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि उन्हें किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है, फिर भी मामले की जांच की जा रही है। अगर पीडि़त तहरीर देता है तो मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।