Tuesday, December 24, 2024
Homeरायबरेलीन्याय के बजाय जमीन बेचने की सलाह दे रहे एसडीएम डलमऊ!

न्याय के बजाय जमीन बेचने की सलाह दे रहे एसडीएम डलमऊ!

तहसील प्रशासन की सह पर शिक्षक ने फौजी की जमीन पर किया कब्जा जांच में अवैध कब्जा पाए जाने के बाद भी कार्यवाही की जगह जमीन बेचवा रहे एसडीएम
रायबरेली।
अपने विशेष व्यवहार और आश्चर्य चकित कर देने वाली कार्यशैली के लिए चर्चित डलमऊ के उपजिलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगने लगे हैं। पीडि़तों को न्याय दिलाने के बजाय एसडीएम प्रॉपर्टी डीलर की तरह दबंगों को जमीन बेच देने की सिफारिश कर रहे हैं। जांच में मामला सही पाए जाने के बावजूद भी एसडीएम ने आवास पर हुई विपक्षी से मुलाकात का हक अदा कर रहे हैं। देश की सुरक्षा में तैनात फौजी की पत्नी न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षक ने डलमऊ तहसील प्रशासन की मिलीभगत से फौजी की जमीन पर रातों-रात अवैध कब्जा कर लिया। जानकारी होने पर जब फौजी की पत्नी थाने पहुंची तो पुलिस कर्मियों ने राजस्व विभाग पर ठीकरा फोड़ दिया। एसडीएम के पास पहुंच कर पीडि़ता ने जब न्याय की गुहार लगाई तो एसडीएम ने भी कान बंद कर लिए। मामला सेना में तैनात हरीश यादव निवासी पूरे सुबेदार मजरे धूता पोस्ट गुलरिहा थाना गदागंज से जुड़ा है। हरीश ने अपनी पत्नी आरती यादव के नाम डलमऊ के नेवाजगंज में एक भूमि खरीदी थी। बैनामे के समय भूमि खाली थी। आरती जब बाउंड्री कराने पहुंची तो वहां राघवेंद्र वर्मा आदि ने अवैध कब्जा शुरू कर दिया। आरती तहसील प्रशासन से न्याय की गुहार लगाती रही, लेकिन तब तक कोई मौके पर नहीं पहुंचा जब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो गया। आरती ने जिलाधिकारी से भी मिलकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि विपक्षी शिक्षक है और बैनामे से कई गुना ज्यादा जमीन पर काबिज है। एसडीएम ने जांच कराई तो अवैध कब्जा पाया गया। जांच में अवैध कब्जा सामने आने के बाद भी एसडीएम कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। फौजी की पत्नी से एसडीएम सालिगराम ने कहा कि जितने में खरीदी थी उतने में ही यह जमीन मास्टर को बेच दीजिए इसी में भलाई है। न्याय दिलाने के बजाय अब एसडीएम पीडि़ता की जमीन बिकवाने पर उतर आए हैं। इस पूरे मामले में एसडीएम से भी बात की गई थी तो उन्होंने कहा था कि डलमऊ इसी तरह के खेल चलते हैं। फिलहाल डलमऊ तहसील के एसडीएम और तहसीलदार दोनों इस समय चर्चा में हैं। पीडि़ता ने बताया कि उसके पति देश सेवा के लिए ड्यूटी पर हैं और यहां उनकी जमीन दबंग और भू-माफिया कब्जा कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा
डलमऊ (रायबरेली)।
ग्राम सभा देवली के ग्राम पुरे सुखई में ग्राम पंचायत भी जमीन पर गांव के ही श्रीकृष्ण पुत्र शिवराम के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है, जिसके खिलाफ ग्राम प्रधान ने मोर्चा खोलते हुए इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी आसाराम वर्मा से की है। प्रधान ने बताया कि पूर्व में एसडीएम द्वारा आदेश कर जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया गया था लेकिन दबंग मानने को तैयार नहीं और ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा करना फिर शुरू कर दिया जिससे ग्रामसभा के लोगों में काफी रोष है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच के आदेश दिए गए हैं। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!