नसीराबाद (रायबरेली)। ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में अनियमितता व सरकारी धन के दुरूपयोग पर भले ही सरकार सख्त है, लेकिन जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं। छतोह ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुंवरमऊ के भिटारी में हो रहे नाली निर्माण में मानकों को दरकिनार करने का मामला प्रकाश में आया है। भिटारी गांव में संतोष पांडेय के दरवाजे से नाला तक तकरीबन 55 मीटर लंबी नाली निर्माण में अनियमितता का खेल खेला जा रहा है। नीचे सतह पर घटिया किस्म की पीली ईंटें बिछाई जा रहीं हैं। साथ ही नाली की दीवाल में पीले व दो नंबर की ईंटों का प्रयोग हो रहा है। ग्रामीण प्रेम मूरत पांडेय, बैजनाथ, अजय कुमार, राजेश कुमार आदि ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदारों के मिली भगत से शासनादेश के विपरीत नाली निर्माण में भ्रष्टाचार हो रहा है। पीले ईंटों को ढकने के लिए तुरंत ही प्लास्टर करवा दिया दा रहा है। मानक विहीन नाली के निर्माण की जांच की मांग की गई है। इस बावत खंड विकास अधिकारी छतोह एके त्रिपाठी का कहना है कि अगर निर्माण मानक विहीन कराया जा रहा तो जांच करवा करके कार्यवाही की जायेगी।