महराजगंज (रायबरेली)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महराजगंज इकाई के पदाधिकारियों ने नवागत कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह से शिष्टाचार भेंट की। व्यापार मंडल अध्यक्ष महराजगंज रिंकू जायसवाल ने ज्ञापन देते हुए सर्राफा मंडी की दिन में दो बार पेट्रोलिंग कराने व मुख्य तिराहे पर प्रतिदिन होने वाली वाहनों की चेकिंग को लेकर कहा कि मुख्य तिराहे पर चलाई जाने वाली सघन चेकिंग अभियान से कस्बे के व्यापारियों का व्यापार बाधित होता है। मुख्य तिराहे को छोडक़र अन्य चौराहों पर वाहनों की जांच की जाए जिससे व्यापार बाधित न हो। मंडल के पदाधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात के दौरान नवागत कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश फौजी, मातादीन पासी, विमल रस्तोगी, मुकेश मोदनवाल, विनीत वैश्य, शिव कैलाश सोनी, मुकेश वैश्य, सूरज वैश्य, दीपक, अभिषेक, सतीश साहू, शिवप्रकाश, रज्जब अली, प्रिंस, अजय, शब्बीर आदि व्यापारी मौजूद रहे।