लालगंज (रायबरेली)। लालगंज कस्बे के सर्वोदय नगर निवासी केके सिंह के चिकित्सक पुत्र पुष्पेंद्र सिंह उर्फ टिंकू की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुष्पेंद्र सिंह बाइक से ड्यूटी करने सरस्वती मेडिकल कॉलेज लखनऊ जा रहे थे। तभी भारी वाहन की ठोकर लगने से उन की दर्दनाक मौत हो गई। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पिता किशोर सिंह, माता श्रीमती राजे सिंह, पत्नी पूजा सिंह व अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।