लालगंज (रायबरेली)। लालगंज-सरेनी मार्ग पर शाहपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायल युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया। घायल युवक पवन प्रजापति पुत्र कालिका प्रसाद सरेनी क्षेत्र के कुंहारन का पुरवा का निवासी है। घायल के इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रायबरेली रिफर कर दिया था, जहां दौरान इलाज पवन प्रजापति की मौत हो गई। जवान युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया है। लालगंज पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।