पहले दौड़ाती रही गुरुबक्शगंज पुलिस फिर अधिकारियों के हस्तक्षेप पर केस दर्ज
सतांव (रायबरेली)। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक दलित किशोरी के साथ उस समय दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया, जब वह खेत में मिर्च के खेत में बेड़ लगाने के दौरान पास ही झाडिय़ों में शौच के लिए गई थी। आरोप है कि वहां मौजूद एक व्यक्ति ने लडक़ी को दबोच लिया और जबरन दुष्कर्म किया। बीते मंगलवार की शाम हुई दुष्कर्म की इस वारदात के बाद परिजन लडक़ी को लेकर थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। सोशल मीडिया पर लडक़ी का वीडियो व खबर वॉयरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और गुरुवार को अन्तत: आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ। पुलिस आरोपी की तलाश मे जुटी है। घटना के सन्दर्भ मे पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक पीडि़त किशोरी अपने परिजनों के साथ खेतों मे मिर्च की बेड़ लगाने गयी थी। काम के दौरान वह शौच के लिए बगल की झाडिय़ों मे गई, वहीं पहले से मौजूद रहे ग्राम मलिकमऊ चौबारा निवासी लाखन ने उसे घसीट लिया और दूर ले जाकर दुष्कर्म किया। बाद में पीडि़ता ने अपने घर के लोगों से पूरी बात बताई। परिजन बेटी को लेकर थाने गए, लेकिन पुलिस ने दुष्कर्म के नामजद आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज करके कार्रवाई करने के बजाय उसे दो दिन तक टरकाये रखा। पुलिस अन्त तक पीडि़त किशोरी के आरोपो को झूठा करार देती रही लेकिन सोशल मीडिया मे बालिका के बयानों का एक वीडियो वॉयरल हुआ तो जिले के बड़े अफसरों ने संज्ञान लिया। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद गुरुवार को गुरुबख्शगंज थाने पर आरोपी लाखन के विरुद्ध आईपीसी की धारा 504, 506, 376, एससी एसटी एक्ट व पॉक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृृत किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी लाखन फिलवख्त फरार है। मामले की जांच लालगंज क्षेत्राधिकारी कर रहे हैं।