बछरावां (रायबरेली)। लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाद ढाबा के पास डीसीएम व ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत मे पल्लेदार की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में पल्लेदार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। जानकारी के अनुसार प्रेम नारायण (45) पुत्र ननकऊ निवासी दुर्गन टोला बछरावां ट्रैक्टर-ट्राली से चावल लादकर बन्नवां की तरफ जा रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाद ढाबा के निकट तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्राली के ऊपर बोरियों पर बैठा पल्लेदार सडक़ पर गिर गया और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई। गंभीर अवस्था में घायल पल्लेदार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि मृतक पल्लेदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रैक्टर व डीसीएम को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।