महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के पहरावां में नैया पार करते समय डूबने से एक 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हसनगंज मजरे ओया निवासी दीपू पुत्र स्व. नन्द किशोर यादव अपने दोस्तों के साथ अवारा गौवंशों को खदेडऩे पहरावा नैया के पास आया था, तभी नैया पार करते समय डूब गया। जिससे दीपू के साथ आये अन्य लडक़ों ने शोर-शराबा करना शुरू कर दिया। जिससे वहां पर खेत पर काम कर रहे और जानवर चरा रहे दर्जनों लोग इकट्ठा हो गये और प्रधान को सूचना दिया। जानकरी होने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद नैया से शव को खोजा। इस दौरान किशोर की मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।