क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों से डरा और सहमा है व्यापारी वर्ग
आपराधिक वारदातों को रोकने में नाकाम हैं छुट्टी पर गए कोतवाल
Angad Pandey
सलोन (रायबरेली)। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों पर रोक लगाने में कोतवाली पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। तार चोरों को शातिर बताकर गोली मारने वाले कोतवाल बृजेश राय इन चोरियों को रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम है। क्षेत्र में महिला उत्पीड़न और उसके बाद फर्जी मुठभेड़ को लेकर हुई किरकिरी के बाद कोतवाल छुट्टी पर चले गए हैं। ध्वस्त हुई पुलिसिंग का लाभ उठाकर चोरों ने उसी दुकान से फिर लाखों का सामान पार कर दिया है जिस दुकान से चार दिन पहले तीन लाख का कैश पार किया था। चोरी की इन वारदातों से कस्बे का व्यापारी डरा और सहमा हुआ है। हड़कंप मचने के बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और सबूत जुटाए। बढ़ती अपराधिक वारदातों के पीछे स्थानीय क्षेत्राधिकारी का पर्यवेक्षण भी सामने आया है। गौरतलब है कि मंगलवार को कोतवाली से महज 300 मीटर की दूरी एक किराने की दुकान से चोरों ने तीन लाख की नकदी पार कर दी थी। मानिकपुर रोड पर स्थित किराने के थोक व्यवसाई कि इस दुकान को चोरों ने दोबारा निशाना बना दिया है। व्यवसाई दिलीप गुप्ता ने बताया कि वह दुकान बंद करके शुक्रवार को घर चले गए थे। शनिवार को सुबह जब दुकान खोली तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने ठीक से देखा तो उनके होश उड़ गए क्योंकि लाखों रुपए का माल मौके से गायब था। व्यापारी ने बताया कि लाखों रुपए के पान मसाला और सिगरेट के बंडल मौके से गायब मिले हैं। एक ही दुकान में दूसरी बार हुई चोरी की इस वारदात से कस्बे में हड़कंप मच गया। व्यापारियों ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली और रात्रि गश्त पर सवाल उठाकर नाराजगी व्यक्त की। व्यापारियों को बढ़ते आक्रोश को देखते हुए क्षेत्राधिकारी अमित सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल की छानबीन के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया। चोरी की सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। क्षेत्र में महिला उत्पीड़न की घटना और तार चोरी के मामले में फर्जी मुठभेड़ को लेकर चर्चा में आए कोतवाल बृजेश राय छुट्टी पर चले गए हैं। चोरी की घटनाओं को लेकर व्यापारी दहशत में है। व्यापारियों का कहना है कि रात्रि गश्त के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। स्थानीय व्यापारियों ने कोतवाल बृजेश राय पर शाम के बाद कोतवाली से ना निकलने का भी आरोप लगाया है। हवा की कोतवाल बृजेश राय कस्बे में जब भी घूमते हैं वह सीओ अमित सिंह की गाड़ी से ही घूमते हैं। यही वजह है कि उनकी तमाम लापरवाहियों को क्षेत्राधिकारी अमित सिंह नजरअंदाज कर देते हैं और उच्चाधिकारियों को घटनाओं की वास्तविकता से अवगत नहीं कराते। कुल मिलाकर क्षेत्राधिकारी अमित सिंह के क्षेत्राधिकार में आने वाले सलोन के अलावा डीह और नसीराबाद थाने भी इन दिनों विभिन्न आपराधिक वारदातों के लिए चर्चा में हैं।