बछरावां (रायबरेली) । गुरुवार देर रात से हो रही झमाझम बारिश ने जहां एक और लोगों को गर्मी से निजात दिलाई व किसानों के चेहरे खुशी से खिलखिला उठे । वहीं दूसरी ओर बारिश के पानी ने लोगों को घरों में दस्तक दे दी है । जिससे लोग पलायन को मजबूर हो गए हैं। गुरुवार देर रात से काले बादल जमकर बरसे । क्षेत्र के सभी पोखर व खेत पानी से लबालब हो गए हैं । पर समय रहते जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त न किए जाने से रसूलपुर गांव में यह पानी कहर बनकर घरों में घुस गया । साथ ही नहर भी कट गई । जिससे गांव में स्थित एक तालाब किनारे रह रहे लगभग एक दर्जन लोग अपने से गृहस्ती लादकर दूसरों के घरों में शरण लेने को मजबूर हैं । भीषण जलभराव हो जाने से ग्राम प्रधान अनिल रावत ने जेसीबी की मदद से गांव के नालों की साफ सफाई शुरू कराई है । साथ ही नहर की कटान को पाटकर नहर के पानी को रोका गया है । गांव की जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है । वीरेंद्र, राजेश, सतीश, साहब्दीन, मंगली, अनूप, बाबूलाल सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते अगर जल निकासी की ओर ध्यान दिया जाता । तो जलभराव की समस्या से बचा जा सकता था ।