महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के सेमरहा गांव में गुरुवार को शुभारंभ हुई श्रीमदभागवत कथा महोत्सव के पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। सेमरहा से शुरू हुई कलश यात्रा पूरे चौधरी, मऊ बाजार, पूरे चोप, घटोंरवा, पूरे शिवराम, महाबलगंज से होते हुए सिकंदरपुर पहुंच भागवत कथा स्थल पर जाकर संपंन हुई। आयोजित कलश यात्रा नें गांव की सैकड़ों महिलाओ सहित दर्जनों श्रद्घालुओं का तांता लगा रहा। मालूम हो की गुरुवार की शाम से संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा का श्रवण हरिद्वार निवासी गोपाल सेवक कालिंदी चरण दास द्वारा कराया जाना है। कार्यक्रम के आयोजक दयाशंकर अवस्थी ने बताया की प्रभु इच्छा से यह कार्य कराया जा रहा। इस दौरान रमाशंकर अवस्थी, रामकिशोर अवस्थी, कमाल शंकर अवस्थी, शिवम अवस्थी, उमेश अवस्थी, संजीत अवस्थी, राज कुमार मोगा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।