- व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार न हुआ तो लोकहित में खटखटाउंगा उच्च न्यायालय का दरवाजा
रायबरेली। भाजपा किसान नेता व सामाजिक कार्यकर्ता रमेश बहादुर सिंह ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में व्याप्त अनियमितताओं पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। रमेश बहादुर सिंह ने कहा कि एम्स के अधिशाषी निदेशक मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं जिससे डॉक्टरों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि निदेशक ने अपनी कार्यशैली सहित व्यवस्थाओं में सुधार न किया तो एक बड़ा जनांदोलन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उम्र दराज होने के कारण निदेशक व्यवस्थाओं को संभालने में पूरी तरह से नाकाम हैं। रमेश बहादुर सिंह ने कहा कि चाहे कार्डियोलॉजी विभाग में डॉक्टरों के मध्य उपजा विवाद हो या फिर बिना जनरल मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों से विचार विमर्श किये फैमिली मेडिसिन ओपीडी का शुभारंभ, इन दोनों मामलों में ईडी का रवैया बेहद खराब है। उन्होंने चेतावनी दी है कि किसी भी कीमत पर वह सरकार की छवि को धूमिल नहीं होने देंगे। यदि जल्द ही व्यवस्थाओं में सुधार न हुआ तो विरोध प्रदर्शन का शांतिपूर्ण रवैया अख्तियार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने आम जनमानस के बेहतर इलाज के लिए अरबो रुपये खर्च किये हैं। उसे बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। जनांदोलन के साथ-साथ जरूरत पडऩे पर लोकहित में माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा।