- करंट की चपेट में आने से दंपति की हुई मौत
नसीराबाद (रायबरेली)। नसीराबाद थाना क्षेत्र के रायपुर टोडी गांव में सोमवार का दिन लोग जल्दी भूल नहीं पायेंगे, लेकिन होनी को कौन टाल सकता है। होनी को क्या मंजूर था ये किसी को नहीं पता होता। मंगलवार को पति-पत्नी की एक साथ अर्थी निकली तो पूरा गांव रो पड़ा। बुजुर्ग पति-पत्नी का स्वभाव बेहद सहज, सरल व सुशील था। पति-पत्नी की एक साथ हुई मौत से पूरा गांव शोकाकुल है। मृतक दंपति के हसमुख और मिलनसार सीधे स्वभाव का पूरा गांव कायल था पर विवार की रात वह दोनों फर्राटा पंखे में उतर रहे करंट की चपेट में आ गए जिससे दंपति की मौत हो गयी। सोमवार को एक साथ घर में दो मौतों को देख परिवार व पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया। मंगलवार को जब घर से पति-पत्नी का एक साथ शव अंतिम संस्कार के लिए निकला तो गांव वालों की आंख से आंसू की धारा निकल पड़ी। प्रधान प्रतिनिधि पिंकू साहू, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ताज मोहम्मद, राम सूरत मौर्य, दिलीप मौर्य, धून शुक्ला सहित तमाम ग्रामीणों ने पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया।