महराजगंज (रायबरेली)। जिला आबकारी अधिकारी आरपी सिंह व क्षेत्रीय निरीक्षक आनंद पाठक ने क्षेत्र की सरकारी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानों के आसपास सफाई रखने के सख्त निर्देश दिए। शुक्रवार को महराजगंज पहुंचे आबकारी अधिकारी आरपी सिंह ने कैर स्थित देशी शराब की दुकान व कस्बे में संचालित अंग्रेजी शराब व बियर की दुकान का निरीक्षण किया। श्री सिंह ने दुकान के सेल्समैनों को दुकान के आसपास गंदगी ना होने की चेतावनी दी। इस मौके पर क्षेत्रीय निरीक्षक आनंद पाठक उपस्थित रहे।