बछरावां (रायबरेली)। लखनऊ-प्रयागराज हाइवे खैरहनी गांव के पास अचानक एक बाइक सवार के सामने छुट्टा मवेशी आ गया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर मवेशी से टकरा गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। मंगलवार को मोहित (25) पुत्र मणि प्रसाद व डब्लू (21) पुत्र बबलू निवासीगण शीतलाधाम खेड़ा, साहनी जनपद कौशांबी रायबरेली से बछरावां की ओर आ रहे थे। इसी दरमियान लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर खैरहनी गांव के पास अचानक के छुट्टा मवेशी उनकी बाइक के सामने आ गया। जिससे अनियंत्रित बाइक मवेशी से टकरा गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। दूसरी घटना कसरावा गांव के रहने वाले राजगीर मिस्त्री हनुमान (65) पुत्र मैकू की साइकिल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हनुमान को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि दोनों हादसों की सूचना प्राप्त हुई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।