बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता, पौष्टिक भोजन व स्वच्छता पर दें विशेष ध्यान : सन्तपाल
रायबरेली। डीएम माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार आवंटित प्राथमिक विद्यालय रायपुर टोढ़ी विकास खंड डीह का औचक निरीक्षण सहायक श्रमायुक्त सन्तपाल द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल नामांकित छात्र 190 के सापेक्ष 90 बच्चे, कार्यरत नौ शिक्षकों के सापेक्ष छह शिक्षक उपस्थित पाए गए जबकि शेष तीन शिक्षक अवकाश पर रहे। सहायक श्रमायुक्त द्वारा विद्यालय में कायाकल्प एवं कम्पोजट ग्रांट से कराये गये कार्यों की समीक्षा की, जिसमें प्रधान द्वारा कुछ कमरों में टाइलीकरण का कार्य कराया गया है। शेष किचन, मल्टीपल हैंडवाश कार्य, बाउंड्रीवाल पूर्ण कराने हेतु ग्राम प्रधान को सुझाव दिया गया। विद्यालय में आज एक दर्जन पौध रोपित किए गए जिनकी सुरक्षा हेतु ट्री-गार्ड की व्यवस्था प्रधान द्वारा करायी गयी। सहायक श्रमायुक्त संतपाल ने सभी शिक्षकों एवं बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता, पौष्टिक मिड-डे-मील, बालिकाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सुरक्षा तथा मुखर बनाने हेतु संचालित मीना मंच को गतिशील एवं क्रियाशील बनाने, नैतिक शिक्षा देने के लिए सजक एवं जागरूक किया गया। इसके अलावा डीबीटी के माध्यम से यूनिफार्म, जूता मोजा, बैग की व्यवस्था, बच्चों की उपस्थिति अभिभावकों से कराने हेतु शिक्षकों, ग्राम प्रधान तथा कोटेदार से सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। सहायक श्रमायुक्त ने अभिभावकों के साथ प्रत्येक माह निर्धारित समयावधि एवं नियमानुसार बैठक कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान बच्चों को दिये जा रहे एमडीएम को भी बच्चों के साथ चखा गया जिसकी गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक तिवारी, ग्राम प्रधान अनीता देवी, प्रधान प्रतिनिधि हनुमान, कोटेदार जमुना प्रसाद श्रम विभाग से केडी पांडेय सहित उपस्थित रहे।